युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा की जरूरत : भव्य बिश्नोई
हरियाणा जनहित
काग्रेस (बीएल) के अध्यक्ष और हिसार से सांसद चौधरी कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे
भव्य बिश्नोई ने कहा कि अगर उनके पिता हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए तो वह उनसे
पहला काम प्रदेश में शिक्षा स्तर में सुधार करांएगे। भव्य बिश्नोई ने कहा कि
उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने हरियाणा की तकदीर बदली थी, अब उनके पिजा कुलदीपबिश्नोई प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे और इसके लिए सबसे पहले देश व प्रदेश में शिक्षा
का ढांचा बदलने की जरूरत है।
हाल ही में जनहित
स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (जेएसओ) द्वारा आयोजित देश व युवा शक्ति विषय पर आयोजित
सम्मेलन में देश व प्रदेश की शिक्षा नीति पर हमला करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि
आज भी देश में अंग्रेजों की शिक्षा प्रणाली चल रही है, जो सिर्फ हमें क्लर्क बनाती है। आज देश में
शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरुरत है। युवाओं को ऐसी शिक्षा दी जाए, जो उनका
मार्गदर्शन कर सके और उन्हें स्वावलंबी बना सके।
भव्य बिश्नोई ने
अपने भाषण में तालिबान की मलाला, सुनिता विलियम्स, सचिन तेंदूलकर, इंदिरा नूई, अमृत्य सेन जैसे महान लोगों का उदाहरण देकर
युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ निरतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment