Monday, 9 September 2013

Education is important for the youth progress – Bhavya Bishnoi




युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा की जरूरत : भव्‍य बिश्नोई


हरियाणा जनहित काग्रेस (बीएल) के अध्यक्ष और हिसार से सांसद चौधरी कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे भव्य बिश्नोई ने कहा कि अगर उनके पिता हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए तो वह उनसे पहला काम प्रदेश में शिक्षा स्‍तर में सुधार करांएगे। भव्‍य बिश्नोई ने कहा कि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने हरियाणा की तकदीर बदली थी,  अब उनके पिजा कुलदीपबिश्नोई प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे और इसके लिए सबसे पहले देश व प्रदेश में शिक्षा का ढांचा बदलने की जरूरत है।  
हाल ही में जनहित स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (जेएसओ) द्वारा आयोजित देश व युवा शक्ति विषय पर आयोजित सम्मेलन में देश व प्रदेश की शिक्षा नीति पर हमला करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज भी देश में अंग्रेजों की शिक्षा प्रणाली चल रही है, जो सिर्फ हमें क्लर्क बनाती है। आज देश में शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरुरत है। युवाओं को ऐसी शिक्षा दी जाए, जो उनका मार्गदर्शन कर सके और उन्हें स्वावलंबी बना सके।

भव्‍य बिश्नोई ने अपने भाषण में तालिबान की मलाला, सुनिता विलियम्स, सचिन तेंदूलकर, इंदिरा नूई, अमृत्य सेन जैसे महान लोगों का उदाहरण देकर युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ निरतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

भव्‍य बिश्नोई ने कहा कि युवा किसी भी देश के हालातों को सुधारने और उसका विकास में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए देश और प्रदेश में शिक्षा का स्‍तर बदलने की जरूरत है ताकि युवा अच्‍छी शिक्षा प्राप्‍त कर देश के विकास में भागीदार बन सकें। और देश का विकास केवल डॉक्‍टर या इंजीनियर बनने से नहीं होता। आज युवाओं को हर क्षेत्र में प्रेरित करना आवश्‍यक है। और वो तभी संभव हो पाएगा जब सरकार इसके लिए कड़े कदम उठाएगी।